Search
Close this search box.

Sensex Opening Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सपाट खुले भारतीय बाजार, सेंसेक्स 59005 तो निफ्टी 17581 पर

Share:

Sensex Opening Bell: सेंसेक्स फिलहाल 25.31 अंकों की गिरावट के साथ 59,005.99 अंकों के पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी चार अंकों की बढ़त के साथ 17,581.55 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली।

शेयर बाजार कारोबार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार सपाट खुले। सेंसेक्स फिलहाल 25.31 अंकों की गिरावट के साथ 59,005.99 अंकों के पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी चार अंकों की बढ़त के साथ 17,581.55 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर लौटने में सफल रहे। बाजार में एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं, ऑटो, ऑयल और गैस कंपनियों के शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। बुधवार के शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी फिलहाल टॉप गेनर है जबकि भारती एयरटेल टॉप लूजर है। इससे पहले मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में नकद में 563 करोड़ रुपये की खरीदारी की वहीं घरेलू निवेशकों ने नकद में 215 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news