सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के चनापोरा इलाके से सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के दो आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं।
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने सुरक्षाबलों के जवानों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दोनों आतंकियों को चनापोरा से गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर पुलिस व सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर शिकंजा कसा हुआ है।
उन्होंने बताया किचनापोरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस के एसओजी के जवान, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने वहां छिपे दोनों आतंकियों को जिंदा गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आतंकियों के पास से15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 राउंड, एक साइलेंसर, कुछ ग्रेनेड आदि सामग्री बरामद हुई है।