Search
Close this search box.

लखनऊ-गोरखपुर में सोना-चांदी दोनों में तेजी, जानिये आगरा, मेरठ और बरेली में कीमतें

Share:

UP Gold Silver Price Today: लखनऊ-गोरखपुर में सोना-चांदी दोनों में तेजी, जानिये आगरा, मेरठ और बरेली में कीमतें

भारतीय सर्राफा बाजार ने सोमवार यानि 23 अगस्त को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। लखनऊ और गोरखपुर में सोना-चांदी दोनों में तेजी देखी गई। आगरा में सोना की कीमतों में गिरावट हुई और चांदी स्थिर रही। बरेली में सोना-चांदी दोनों के दाम स्थिर रहे।

लखनऊ में सोना और चांदी दोनों में तेजी देखी गई। सोमवार को सोना 52700 प्रति दस ग्राम और चांदी 59200 प्रति किलो थी। मंगलवार को सोना 52800 प्रति दस ग्राम और चांदी 59700 प्रति किलो रही।

आगरा में सोना की कीमतों में गिरावट हुई और चांदी स्थिर रही। सोमवार को सोना 52800 प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 56550 प्रति किलो थी। मंगलवार को सोना 52200 प्रति दस ग्राम और चांदी 56550 प्रति किलो रही।

गोरखपुर में सोना-चांदी दोनों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को सोना 52800 प्रति दस ग्राम और चांदी 56550 रुपये प्रति किलो थी। मंगलवार को सोना 53000 प्रति दस ग्राम और चांदी 57000 प्रति किलो रही।

मेरठ में मंगलवार को सोना 52650 प्रति दस ग्राम और चांदी 56500 प्रति किलो रही

बरेली में सोना-चांदी दोनों के दाम स्थिर रहे। सोमवार को सोना 52600 प्रति दस ग्राम और चांदी 57000 प्रति किलो थी। मंगलवार को सोना 52600 प्रति दस ग्राम और चांदी 57000 प्रति किलो रही।

सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है।

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोने का रेट ज्यादा
एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news