ई-रिक्शा चालक यूनियन सीटू से सम्बन्ध रिक्शा चालकों का दो दिवसीय आम हड़ताल 22 और 23 अगस्त को सफल रहा। पूरे सहरसा शहर में ई-रिक्शा का आवागमन पूरी तरह ठप रहा। यूनियन के संस्थापक सदस्य शिव विलास मुखिया ने ई-रिक्शा चालकों को संबोधित कर कहा की मंहगाई के समय में दो हजार चौदह ईस्वी से भाड़ा दस रूपया मुनासिब नहीं, खाने-पीने वस्तु से लेकर दवा कपड़ा बच्चे के पढ़ाई सामग्री की किस्तें आसवान पर जाने से ई-रिक्शा चालकों का जीना दुश्वार हो गया है। इसलिए ई-रिक्शा यूनियन ने मामूली रूप से भाड़ा में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।
सीपीएम के जिला सचिव रणधीर यादव ने मंहगाई से जूझ रहे ई-रिक्शा चालकों के मांगों के समर्थन कर कहा सरकार और जिला प्रशासन को ई-रिक्शा यूनियन के मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करते तमाम तरिके के सुविधा को मुहिया करने की मांग की।