Search
Close this search box.

माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव चंदेश्वर प्रसाद का निधन ,शोक की लहर

Share:

चंदेश्वर प्रसाद का फाइल फोटो

नवादा जिले के चर्चित शिक्षाविद ,समाजसेवी ,कई उच्च विद्यालयों में प्राचार्य के पद पर कार्यरत रहे जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव चंदेश्वर प्रसाद का मंगलवार को नवादा के गोंदापुर अवस्थित आवास में निधन हो गया ।उनके निधन के बाद शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है । निधन की खबर सुनते ही माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह ,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ,समाजसेवी अनिल प्रसाद सिंह ,विधान पार्षद नवल किशोर राय, अजय कुमार कुशवाहा ,कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर नरेश चंद्र शर्मा ,विधायक विभा देवी ,विधान पार्षद अशोक यादव , पत्रकार डॉ साकेत बिहारी, ब्रजेन्द्र कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञों ,समाजसेवियों व शिक्षाविदों ने उनके आवास पर पहुंचकर चंदेश्वर प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

शिक्षकों के एक बड़े काफिले के साथ शिक्षक संघ के महासचिव चंदेश्वर प्रसाद के शव को माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यालय लाया गया ।जहां सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों तथा आम लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया ।समाजसेवी व समाजवादी नेता अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि चंदेश्वर प्रसाद शिक्षक के साथ ही लंबे समय तक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहें हैं। उनकी पहचान नवादा जिले में एक समाजसेवी के रूप में रही है ।जिसका उन्होंने जीवन पर्यंत निर्वहन किया।

नवादा जिले के सदर प्रखंड के सिसवा ग्राम पंचायत के मुखिया शीतल प्रसाद सिंह ने उनकी नियुक्ति श्री कृष्ण उच्च विद्यालय सिसवा में शिक्षक के पद पर की थी ।तब से चंदेश्वर प्रसाद ने शिक्षा जगत में एक अच्छा नाम कमाया था। श्री कृष्ण उच्च विद्यालय से समा के विद्यार्थी भी रहे थे ।महुली ग्राम पंचायत के मुखिया विपिन कुमार सिंह ने भी चंदेश्वर प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news