मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इसको लेकर एक बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में अब सनातन धर्म की रक्षा मुश्किल हो गई है। जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी। गिरिराज सिंह ने कहा कि एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है, सनातन धर्म का अपमान किया है।
उल्लेखनीय है कि गया के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के मुख्य द्वार पर गैर हिन्दू का प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है। लेकिन नौ सितम्बर से शुरू हो रहे पितृपक्ष ही तैयारी का जायजा लेने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया दौरे पर आए थे। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विष्णुपद मंदिर में जब पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो प्रमुख नेता और कार्यकर्ता के साथ बिहार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी गर्भ गृह में प्रवेश कर गए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जब मंत्री इसराइल मंसूरी के साथ गर्भ गृह में मुख्यमंत्री का फोटो जारी किया गया तो हड़कंप मच गया। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू एवं बांग्ला में भाषा में अहिन्दु का प्रवेश निषेध रहने का बोर्ड लगे रहने के बावजूद मुस्लिम मंत्री के प्रवेश पर सनातन धर्मावलंबियों द्वारा बड़ा सवाल उठाया जा रहा है। इसके बाद मंगलवार को गिरिराज सिंह ने भी जोरदार हमला कर दिया।