राजस्थान में बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ के पास ग्राम धोलीपाल और किकरवाली के बीच मंगलवार सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई-35 में तकनीकी खराबी आने के कारण एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर संगरिया और सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
सदर थाना प्रभारी लखबीर गिल के अनुसार हेलीकॉप्टर में पांच सैनिक थे। सैनिक समेत पायलट और हेलीकॉप्टर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दो हेलीकॉप्टरों ने आज सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। इनमें से एक हेलीकॉप्टर के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे खेत में उतारना पड़ा। पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ से सेना के इंजीनियर रवाना हो चुके हैं और उनके आने के बाद ही हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी को दूर किया जाएगा। फिलहाल संगरिया सीओ प्रतीक मील सहित संगरिया और सदर थाने की पुलिस की टीम मौके पर तैनात है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है।
हेलिकॉप्टर में पांच सैनिकों समेत आठ लोग सवार थे। हनुमानगढ़ क्षेत्र में पहुंचने पर अचानक हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इस पर पायलट ने गांव धोलीपाल और किकरवाली के बीच स्थित चक-9 एमएमके में ददार सिंह की ढाणी के पास नरमा के खेत में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। लैंडिंग के बाद वायु सेना के जवानों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी।