बाहुबली अतीक अहमद के फरार चल रहे बडे़ बेटे उमर अहमद ने मंगलवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में आत्मसमपर्ण कर दिया है। उस पर दो लाख रुपये का इनाम था। वह पॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट और अपहरण करने का आरोपी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अतीक के बड़े बेटे उमर पर पुलिस का लगातार शिकंजा कसता जा रहा था। दबाव के कारण उसने अपने अधिवक्ताओं के साथ पहुंचकर सीबीआई कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया।
उल्लेखनीय है कि पापर्टी डीलर मोहित जायसवाल से मारपीट के मामले में लखनऊ के कृष्णानगर थाने में वर्ष 2018 में उमर उसके पिता समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले में वह फरार चल रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने उमर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपी थी। उसके बाद से ही सीबीआई उसकी तलाश में थी।