जम्मू-कश्मीर में 6 घंटे के भीतर दो बार भूकंप आया। पहला भूकंप सोमवार आधीरात बाद 2 बजे के बाद आया जबकि दूसरा बुधवार सुबह करीब 8 बजे आया। इससे अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में आधीरात बाद 2ः20 बजे 3.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया।। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप कटरा से 61 किलोमीटर पूर्व में आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। रात होने के चलते ज्यादातर लोगों को इस भूकंप के बारे में पता नहीं चला। जिन्हें यह भूकंप का झटका महसूस हुआ वह लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
इस भूकंप के झटके के 6 घंटे बाद ही मंगलवार सुबह 8ः03 बजे 2.9 की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप उधमपुर से 26 किलोमीटर पूर्व में आया। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। इस भूकंप की तीव्रता पहले भूकंप से काफी कम थी।