बादल आसमान में तैर रहे हैं, उमस से लोग परेशान हैं, लेकिन बारिश की बूंदे कभी हल्की तो कभी वे भी नहीं आती। हालांकि पहले की अपेक्षा अब कुछ बारिश हो रही है, जिससे खरीफ की फसल के लिए उम्मीदें जगी हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में आर्द्रता 70 के आसपास बनी रही। वहीं सोमवार को पूरे प्रदेश की औसत वर्षा 4.9 मिमी रही, जो सामान्य औसत बारिश से 2.4 मिमी कम रही।
मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार को पूरे प्रदेश की औसत वर्षा 4.9 मिमी रही। वहीं सोमवार के दिन पूरे प्रदेश की औसत सामान्य वर्षा 7.3 मिमी होनी चाहिए। वहीं जून से अब तक 297.7 मिमी प्रदेश में बारिश हुई है, जबकि सामान्य ढंग से अब तक 533 मिमी बारिश हो जानी चाहिए अर्थात सामान्य से 44 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक बारिश 45.7 मिमी ललितपुर में हुई। वहीं झांसी में 23.5 मिमी बारिश हुई है। जालौन में 10.5 मिमी, हमीरपुर में 17.4 मिमी वर्षा हुई है। वहीं प्रतापगढ़ में14.3 मिमी, कौशांबी में 15.9 मिमी वर्षा हुई है।