.उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र, प्रयागराज में अध्ययनरत स्नातक तथा परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्र – छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी सशक्तिकरण हेतु रविवार 22 मई 2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय केंद्र, प्रयागराज के समन्वयक डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार होंगे तथा अध्यक्षता मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी। डॉ सिंह ने बताया कि परास्नातक अंतिम वर्ष के 634 छात्रों तथा स्नातक अंतिम वर्ष के 122 छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एवं कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित करेंगी। विश्वविद्यालय के नामांकित छात्र छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर उपलब्ध है। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि समारोह के सुचारू संचालन के लिए प्रोफेसर गिरिजा शंकर शुक्ल, निदेशक, स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा को समन्वयक का दायित्व प्रदान करते हुए उनके साथ युवा शिक्षकों की समिति गठित की गई है। जो टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण में सहयोग प्रदान करेगी।