Sarkari Naukri: बिहार में कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड/CSBC ने निषेध कांस्टेबल के पदों पर भर्ती जारी की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू भी हो गए हैं।
Sarkari Naukri Live 2022 : शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में झारखंड राज्य के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास की योग्यता होनी चाहिए। आवेदकों की आयु-सीमा 01 अगस्त, 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।
Sarkari Naukri Live 2022: इतने पदों पर होगी भर्ती
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से कुल 455 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
Sarkari Naukri 2022: इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर, 2022 से शुरू की जाएगी। वहीं, आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्तूबर, 2022 को निर्धारित की है।
Sarkari Naukri: ऐसे करें आवेदन
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर तय तारीख के बाद से अपना आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri Result Live 2022: बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में हजारों पदों पर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन
LIVE Sarkari Result Sarkari Naukri 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE) 2022 भर्ती के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।