Search
Close this search box.

आजमगढ़ ने जीता ट्रायल मैच, दिखाया दमखम

Share:

आजमगढ़ ने जीता ट्रायल मैच, दिखाया दमखम

नेहरू स्टेडियम में अंडर-16 का अंतरजनपदीय ट्रायल का तीसरा सलेक्शन मैच गाजीपुर व आजमगढ़ के बीच खेला गया। आजमगढ़ की टीम ने आठ रनों से मैच जीत लिया। गाजीपुर ने टास जीतकर आजमगढ़ को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आजमगढ़ की टीम का 52 रन पर ही पांच विकेट गिर गया। खराब शुरुआत के बावजूद ओपनर निलेश चौरसिया ने सर्वाधिक 79 तथा विष्णुकांत यादव के 47 रन के बदौलत आजमगढ़ ने 218 रन का स्कोर खड़ा किया। गाजीपुर के अश्वनी तथा दिव्यांशु पांडेय ने तीन-तीन विकेट लिए। 219 रनों का पीछा करते हुए गाजीपुर की टीम 110 रन पर सिमट कर रह गई।

सोमवार को बल्लेबाजी करते हुए आजमगढ़ की टीम ने आजमगढ़ ने 218 रन का स्कोर खड़ा किया। गाजीपुर के अश्वनी तथा दिव्यांशु पाण्डेय ने 3-3 विकेट लिए। गाजीपुर से यशराज ने सर्वाधिक 28 तथा सक्षम यादव ने 23 रन बनाए। आजमगढ़ के वैभव ने 14 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट लिया। जवाब में 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गाजीपुर की टीम 110 रन पर सिमट कर रह गयी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आब्जर्वर वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया सहित दो वरिष्ठ अंपायर और स्कोरर आशुतोष बाजपाई उपस्थित रहे। मंगलवार को सलेक्शन मैच मऊ और बलिया के बीच खेला जायेगा। मऊ और बलिया के खिलाड़ी कल सुबह 07:00 बजे नेहरु स्टेडियम में अपनी रिपोर्टिंग करें।

गोल के साथ टीम-ए ने जीता टूर्नामेंट

सैदपुर। शिवकाल भैरव हाकी स्टेडियम भुजेहुवां सौना में आयोजित टूर्नामेंट में भुजेहुआं की ए टीम ने बी टीम को 4-3 से पराजित कर दिया। ए टीम के खिलाड़ियों ने 15वें मिनट में पहला गोल विशाल यादव व दूसरा गोल अंकित यादव व तीसरा गोल विक्कू व चौथा गोल रामपुकार सिंह की ओर से किया गया। बी टीम के खिलाड़ियों की ओर से 35वे मिनट में पहला गोल गोपाल, दूसरा सूरज चौहान व तीसरा शैलेश सिंह ने किया। स्कोर 4-3 से ए टीम विजेता घोषित की गई। विजेता टीम को हाकी स्टेडियम के डायरेक्टर रामपुकार सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया। निधि सिंह, आध्या सिंह, कमलेश मिश्रा, कामेश सिंह, अमित सिंह आदि मौजूद रहे। टूर्नामेंट के निर्णायक धर्मेंद्र राजभर व कोच संजय यादव मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news