शुभमन गिल के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 290 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 289 रन बनाए। गिल ने 97 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की बदौलत 130 रन बनाए। यह उनके करियर का पहला शतक है। गिल के अलावा ईशान किशन ने 50 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलावा केएल राहुल ने 30 और शिखर धवन ने 40 रन बनाए।
भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल और शिखर धवन ने भारत को सधी, लेकिन धीमी शुरूआत दिलाई। भारत को पहला झटका 15वें ओवर में 63 रनों के कुल स्कोर पर लगा, जब ब्रेड एवेंस ने कप्तान राहुल को बोल्ड किया। राहुल ने 46 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की बदौलत 30 रन बनाए। 21वें ओवर में 84 के कुल स्कोर पर शिखर धवन भी 40 रन बनाए एवेंस के दूसरे शिकार बने। इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन जोड़े। 43वें ओवर में 224 के कुल स्कोर पर किशन 50 रन बनाकर रन आउट हो गए। किशन ने 61 गेंदों का सामना किया और 6 चौके लगाए।
किशन के बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा कुछ खास नहीं कर सके केवल 1 रन बनाकर एवेंस की गेंद पर बोल्ड हुए। मैच में एवेंस का यह तीसरा विकेट था। 46वें ओवर में 256 के कुल स्कोर पर संजू सैमसन 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर चलते बने। संजू ने दो दमदार छक्के भी लगाए। संजू को जॉन्गवे ने अपना शिकार बनाया। 272 के कुल स्कोर पर न्याउची ने अक्षर पटेल (01) को आउट कर भारत को छठां झटका दिया। 50वें ओवर की पहली गेंद पर डटकर खेल रहे शुभमन गिल 130 रन बनाकर एवेंस के चौथे शिकार बने। इसी ओवर में एवेंस ने शार्दुल ठाकुर (09) को आउट कर मैच में अपना पांचवां विकेट लिया। दीपक चाहर 1 और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 289 रन बनाए।
जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रेड एवेंस ने 5 विकेट लिये। एवेंस के अलावा विक्टर न्याउची और ल्यूक जॉन्गवे ने 1-1 विकेट लिया।
आशा खबर / शिखा यादव