Search
Close this search box.

शादी का कराया फर्जी रजिस्ट्रेशन, फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

Share:

Fake registration of marriage made by friendship blackmailed by editing  photos haridwar - दोस्ती कर शादी का बनाया फर्जी रजिस्ट्रेशन, फोटो एडिट कर  किया ब्लैकमेल, और फिर...

हरिद्वार के उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पड़ोसी युवक पर बेटी के संग विवाह का फर्जी पंजीकरण कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवक पर आरोप है कि युवक उनकी बेटी को ब्लैकमेल कर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी कुछ दिन से गुमशुम थी, जब उसकी पत्नी ने बेटी से इस संबंध में जानकारी करनी की तो उसने आपबीती बयां की। आरोप है कि पड़ोसी युवक सन्नी अरोड़ा ने आठ नौ वर्ष पूर्व उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर दोस्ती कर ली थी। इसके बाद बिना पारिवारिक रजामंदी के वर्ष 2016 में बेटी से फर्जी विवाह करना दिखाकर उसे अगले वर्ष रजिस्ट्रार विवाह पंजीकरण के यहां पंजीकरण भी करा लिया।

आरोप है कि उनकी बेटी कभी भी युवक के साथ रही नहीं है और एडिट किए गए फोटो वायरल करने की धमकी देकर बेटी को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण भी करता रहा। आरोपित ने उनकी बेटी से घर से जेवरात एवं नकदी लाकर देने की बात की और न लाने पर बदनाम करने की धमकी दी। आरोप है कि 17 अगस्त को उसके बेटे के मोबाइल फोन पर कॉल कर एक शख्स ने धमकी दी कि उसका कहना न मानने पर वह उसकी बहन को बदनाम कर देगा। यही नहीं सोशल नेटवर्किंग साइट पर उसकी बहन के फोटो अपलोड कर दिए। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि युवक पेशे से ड्राइवर है। युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news