कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार लगातार विभिन्न माध्यमों से जनता को जागरूक करने के साथ ही वैक्शीनेशन अभियान जारी रखा है। कानपुर महानगर में सोमवार को 269 स्थानों पर मेगा वैक्सीनेशन का कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें बच्चों एवं पौढ़ लोगों का शिविर अलग अलग लगाये जाएगें।
कानपुर महानगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक रंजन ने रविवार शाम को बताया कि कोरोना से संक्रमित होने वालों का उपचार किया जा रहा है। बचाव के लिए जागरूता भी की जा रही है। अभियान के तहत सोमवार को कुल 269 स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसमें 15से18वर्ष आयु के लोगों के लिए कुल 21 केन्द्रों पर वैक्सीन लगेगी। जहां कुल 2100 डोज लगाई जायेगी। इसके साथ ही 12वर्ष से 14वर्ष की आयु के बच्चों के 13 केन्द्र बनाए गए है जहां 1300 डोज लगेंगी। बूस्टर डोज 256 के लिए केन्द्रों पर 30260 सोमवार को लगेगा।
जनपद कानपुर नगर के शहरी क्षेत्रों में 128 सेंटरों पर 18400 वैक्सीनेशन डोज तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 141 सेंटरों में 20550 वैक्सीनेशन डोज लगाई जायेगी । कुल 269 सेंटरों मे 38950 डोज वैक्सीनेशन लगाई जाएगी ।
आशा खबर /शिखा यादव