महाराष्ट्र जिले के अहमदनगर स्थित तीर्थ क्षेत्र के रूप में विख्यात शिरडी के एक होटल में छापा मारकर पंजाब और महाराष्ट्र के एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस ) ने एक खतरनाक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। राजिंदर नामक इसी आतंकवादी ने पंजाब राज्य में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की कार में आईईडी विस्फोटक लगा कर उन्हें मारने की साजिश रची थी। आतंकवादी राजिंदर को लेकर एटीएस की टीम पंजाब रवाना हो गई है।
पंजाब एटीएस की टीम खतरनाक आतंकवादी को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र में आई थी और महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिलकर शिरडी में पिंपलवाड़ी रोड पर स्थित होटल गंगा में बीती रात छापा मारा था। इस गोपनीय कार्रवाई की जानकारी शिरडी की स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई थी। शनिवार को सुबह शिरडी पुलिस स्टेशन में एटीएस ने कानूनी कार्रवाई पूरी की, तब इसकी भनक स्थानीय पुलिस को लगी। इसके बाद पंजाब एटीएस आतंकवादी राजिंदर को लेकर पंजाब रवाना हुई। शिरडी होटल में आतंकवादी राजिंदर को कमरा किस तरह मिला, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल