Search
Close this search box.

कुख्यात मन्नु यादव सहित सात अपराधी गिरफ्तार, दो देशी पिस्तौल एवं तीन कारतूस बरामद

Share:

प्रेस वार्ता

 

जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुख्यात मन्नु यादव सहित सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी शनिवार को सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। सिटी एसपी ने बताया कि बीते 18 अगस्त को रात्रि करीब 01:00 बजे मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नुरपुर रेलवे फाटक के पास वादी सुमन कुमार पिता विन्देश्वरी प्रसाद यादव साकिन किशनपुर का ग्लैमर मोटरसाईकिल एवं विवो कम्पनी का मोबाईल की लूट अज्ञात अपरादियों के द्वारा की गई।

घटना पश्चात एसएसपी द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में पुलिस द्वारा अविलम्ब करवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन कर नाथनगर (मधुसूदनपुर थाना) में मामला अंकित करते हुए गुप्तचर की तैनाती कर सूचना प्राप्ती पश्चात सघन छापेमारी के क्रम लूट की घटना में संलिप्त कुख्यात अपराधकर्मी मन्नु यादव उर्फ मनुआ पे०- स्व० अर्जुन यादव सा० राघोपुर टीकर थाना-मधुसूदनपुर के घर पर छापेमारी के क्रम में दो देशी पिस्तौल एवं तीन कारतुस के साथ मन्नु यादव को गिरफ्तार किया गया। घटना के सम्बंध में पूछ-ताछ करने पर लूटी गई मोबाईल एवं ग्लैमर मोटरसाईकिल के साथ अन्य छ. अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कुख्यात अपराधकर्मी मन्नु यादव ने अपने दो सहयोगियों पवन यादव एवं सुभाष यादव के साथ 19 को संध्या में ललमटिया थाना क्षेत्रन्तर्गत पासी टोला में अनुज चौधरी को रंगदारी नहीं देने के कारण गोली मारने की घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों में मन्नु यादव, गौतम यादव, आशीष कुमार यादव, रवि कुमार, पवन कुमार, विनोद यादव और यदुनंदन मंडल उर्फ यदु मंडल शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, चार जिन्दा गोली, लूटी गई मोटरसाईकिल और लूटी गया मोबाईल बरामद किया गया है। गिरफ्तार मन्नू यादव, आशीष कुमार यादव और गौतम यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष मधुसूदनपुर महेश कुमार, ललमटिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पुलिस अवर निरीक्षक आदेश कुन्दन, राकेश कुमार, संतोष कुमार शर्मा और पुलिस कर्मी शामिल थे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news