जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 78 वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।सर्वप्रथम स्वर्गीय राजीव गांधी जी की तैलिय चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यकर्ताओं एवं मीडिया को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता के साथ-साथ सिर्फ अपने देश हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के संचार क्रांति के जनक थे। आज जो हम यह घर घर हर हाथ में कंप्यूटर और मोबाइल देख रहे हैं इसका श्रेय हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को जाता है। साथ ही छात्रों नौजवानों को उन्होंने जो पहले से वोट देने का अधिकार 21 साल का था उसे इन्होंने नौजवानों को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 18 वर्ष अपने ही शासनकाल में करवाया था। जिसका लाभ पूरे हिंदुस्तान के छात्र नौजवान आज भी ले रहे हैं। साथ ही राजीव गांधी जी की ही सोच एवं परिकल्पना थी की पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने ही पंचायती राज व्यवस्था को अलग ताकत देने की वकालत की थी एवं कहा था की पंचायतों के लिए जो राशि भेजी जाती है वह किसी बिचबान के द्वारा न जाकर प्रत्यक्ष रूप से पंचायत को मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा था कि देश के द्वारा जो पंचायती राज व्यवस्था में 100 पैसा भेजा जाता है वह पंचायत तक पहुंचते-पहुंचते 25 पैसा रह जाता है इसलिए पंचायतों का हिस्सा डायरेक्ट पंचायत तक पहुंचना चाहिए स्वर्गीय राजीव गांधी जी की यह सोच थी कि जब तक हमारे देश ने ग्रामीण पंचायत यानी खेत मजदूर किसान मजबूत नहीं होंगे तब तक उन्नत भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने किसानों की नीति पर भी बहुत सारे काम किए किसानों के कर्ज माफी पर भी उनका ज्यादा ध्यान था। उनका यह मानना था कि अगर किसानों का ऋण माफ किया जाएगा तो ग्रामीण परिवेश के बहुसंख्य किसान इससे लाभान्वित होंगे। जबकि किसी कंपनी या कॉर्पोरेट को अगर कर्ज माफी की जाती है तो उससे व्यक्ति विशेष को ही लाभ मिलता है
आशा खबर / शिखा यादव