.
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिला के खूनी नाला इलाके में निर्माणाधीन टनल के मलबे में दबे श्रमिकों की तलाश शनिवार को फिर शुरू कर दी गई। मलबे में दबे दस श्रमिकों में से एक का शव शुक्रवार दोपहर बाहर निकाला गया था। अभी नौ लोग मलबे में दबे हुए हैं। इनमें पांच पश्चिम बंगाल, दो नेपाल, एक असम और दो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं।
खराब मौसम के कारण शुक्रवार शाम श्रमिकों की तलाश के लिए शुरू किया गया अभियान रोक दिया गया था। शनिवार सुबह मौसम में सुधार होने पर प्रशासन ने फिर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस काम में मशीनों की भी मदद ली जा रही है। गुरुवार देररात मलबे में दबे तीन श्रमिकों को बचा लिया गया था। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात निर्माणाधीन टनल नंबर-3 की एडिट टनल अचानक धंस गई थी। इस समय टनल के अंदर और बाहर कुल 13 श्रमिक काम कर रहे थे। मलबे की चपेट में आए तीन घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया था। बचाव अभियान में पुलिस, सेना, एसडीआरएफ और सिविल क्विक रिएक्शन के जवानों की टीम शामिल है ।