रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश में पहली बार भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है. रेल मंत्रालय की ओर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई थी. जिसके अंतर्गत आईआरसीटीसी की ओर से पहली भारत गौरव ट्रेन से 21 जून से शुरू की जा रही है. भारत से नेपाल की यात्रा के लिए पहली बार पर्यटक ट्रेन जाएगी. आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रामायण सर्किट पर नेपाल के जनकपुर तक पहुंचेगी. भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा.
पहली पर्यटक ट्रेन-
भारत और नेपाल के 2 पवित्र स्थलों अयोध्या और जनकपुर को जोड़ती हुई पहली पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन स्वदेश दर्शन के अंतर्गत चिन्हित रामायण सर्किट पर प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े स्थलों का पर्यटन करवाएगी. नेपाल स्थित जनकपुर से राम जानकी मंदिर का भ्रमण भी ट्रेन टूर में शामिल होगा. 21 जून को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 दिनों के टूर पर भारत गौरव एसी पर्यटक ट्रेन रवाना होगी.
आईआरसीटीसी के भारत गौरव ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के कुल 10 कोच यात्रियों के लिए होंगे, जिसमें कुल 600 यात्री यात्रा कर सकेंगे. इस पर्यटक ट्रेन में पेंट्री कोच की सुविधा होगी, जिसमें पर्यटकों को शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. साथी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
मैसर्स आरके एसोसिएट्स भारत गौरव ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी के साथ सर्विस पार्टनर रहेगा. आईआरसीटीसी ने टूर के बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पेटीएम और रेजरपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है, जिससे भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान किस्तों में किया जा सके.