धर्मनगरी हरिद्वार में अपराधियों के हौसंले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का है।बदमाशों ने यहां पिरान कलियर शरीफ के एक सेवादार को गोलीमार कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिया। सेवादार को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
कोतवाली रानीपुर के सुमन नगर इलाके में शुक्रवार देर रात सलेमपुर निवासी अताउर रहमान पुत्र आरिफ दूध की केन लेकर कलियर जा रहा था। तभी सुमन नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे बैठे दो बदमाशों ने अताउर रहमान को रोक लिया। पहले तो उन्होंने उससे मोबाइल आदि लूटने का प्रयास किया लेकिन जब उसने विरोध किया तो दोनों ने उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान एक बदमाश ने तमंचे से उस पर फायर झोंक दिया।
गनीमत यह रही कि गोली उसके पैर में लगा। गोली लगते ही वह मौके पर ही गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने घायल युवक की बाइक और मोबाइल लूट लिए और फरार हो गए। इसी दौरान पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली रानीपुर पुलिस और 108 को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया। फायर के छर्रे युवक के पैर व पेट पर कई जगह घुस गए। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक उपचार देकर तत्काल हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
घायल अताउर रहमान का कहना है कि वह रात में सलेमपुर से कलियर शरीफ जा रहा था। अभी वह सुमन नगर चौकी क्षेत्र के घड़ी लाठी में दो लोगों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने जब विरोध किया तो दूसरे व्यक्ति ने तमंचा निकाल उसके ऊपर फायर झोंक दिया, जिसके बाद वह गिर गया। लुटेरे उसकी बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गए।
कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तंवर का कहना है कि घायल सेवादार को फिलहाल प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर उपचार के लिए भेज दिया गया है। साथ ही फरार लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
आशा खबर / शिखा यादव