Search
Close this search box.

संशाेधित…ऋषिकेश : गदेरे में आए तेज पानी के बहाव में दुधमुंहे बच्चे सहित 81 लोग फंसे

Share:

पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित निकाला

पिछले 24 घंटे से पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते तपोवन में गदेरा उफान पर आ गया, जिसके कारण वहां रह रहे सपेरा बस्ती के कुछ मासूम बच्चों के साथ 81 लोग पानी के बहाव में फंस गए। सूचना मिलने के बाद तपोवन चौकी इंचार्ज जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची और सभी लोगों को सुरक्षित निकाला।

ऋषिकेश और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसके कारण नगर के बीचोबीच बहने वाली चंद्रभागा, सुसुवा नदी सहित सभी नाले उफान पर हैं। मुनीकी रेती थाना क्षेत्र के तपोवन में एक गदेरा बारिश की वजह से उफान पर आ गया। इस उफनते गदेरे की वजह से उसके पास रह रहे 81 लोग फंस गए, जिसमें कुछ बच्चे दो से चार साल के भी थे। सूचना पर तपोवन चौकी इंचार्ज आशीष शर्मा जल पुलिस की टीम और कई पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और दुधमुंहे बच्चों को सीने से लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला। सभी लोगों काे पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू किया गया। सपेरा बस्ती के सभी लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

मुनीकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि तपोवन तिराहा के पीछे सपेरा बस्ती में अचानक गदेरे में पानी बढ़ जाने के कारण उसका बहाव बहुत तेज हो गया। इसमें सपेरा बस्ती के लोग अपने मकानों में फंस गए थे। इसमें फंसे सभी 81 लोगों को सकुशल निकालकर गुलाब नगर आश्रम में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर भोजन की व्यवस्था की गई है।

आशा खबर / शिखा यादव 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news