Search
Close this search box.

ग्रामीण इलाकों में रही जन्माष्टमी की धूम

Share:

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी शुक्रवार को जन्माष्टमी की धूम रही। सैदपुर, देवकली, नंदगंज, सादात, जखनियां, करंडा, दुल्लहपुर, खानपुर, बिरनो, नोनहारा, मरदह, कासिमाबाद, बहादुरगंज, सिधागरघाट में झांकियां सजाई गई। मुहम्मदाबाद, भांवरकोल, जंगीपुर, लावा में भी आयोजनों की धूम रही। रेवतीपुर, सुहवल, जमानियां, गहमर, सेवराई, भदौरा, दिलदारनगर, रक्सहां, उसिया, बारा में भी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए। करीमुद्दीनपुर, पतार, लठ्ठूडीह में राधा कृष्ण की प्रतिमाओं को भव्य श्रृंगार किया गया।

मंदिरों के आयोजन में जमकर थिरके भक्त

दिलदारनगर। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। मंदिर, सरकारी संस्थान, थाना, रेलवे स्टेशन व निजी भवनों में भगवान श्रीकृष्ण प्रतिमाओं को फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया। जगह-जगह झांकी सजाकर लोगों ने पूजा पाठ व भजन कीर्तन किया। कई जगह पूरी रात जागरण चला और प्रसाद बांटा गया। थाना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। थाना सहित अन्य संस्थानों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। थाना निरीक्षक अशेष कुमार सिंह के अलावा स्टेशन पर आरपीएफ़ के बाल गंगाधर, जीआरपी के शिवसागर सहयोगियों के साथ पहुंचे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news