मिर्जामुराद में छुट्टा पशुओं को लादने जा रही पशुतस्करों की गाड़ी ने दो घरों व कई बिजली के खम्भे को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं स्थानीय नागरिक रामनारायण बिंद द्वारा विरोध किए जाने पर पशुतस्करों ने अपने बचाव में हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने शराब में धुत दो पशुतस्करों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। जिनमें से कई भागने में सफल हो गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से यहां पशुतस्कर आए दिन छोटे पिकअप पर छुट्टा पशुओं को लाद कर ले जाते हैं लेकिन शुक्रवार की रात पशु लादने के लिए बड़ी गाड़ी डीसीएम पगडंडी के सहारे बस्ती में घुस आई। डीसीएम ने अनियंत्रित होकर दो घरों और कई बिजली के खम्भों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बताया जा रहा है कि गांव के पास एक बगीचे में छुट्टा पशुओं को इकठ्ठा कर लादने के लिए जा रहे थे। सभी नशे में धुत बताए गए हैं। घायलों में रामनारायण बिंद, उजाला, रोहित कुमार हैं।
आशा खबर / शिखा यादव