उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजुर जिले में आतंकवादियों के गढ़ में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। इस विस्फोट की अभी तक किसी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
बाजुर जिले के पुलिस प्रमुख अब्दुस समद खान ने कहा कि यह बम विस्फोट रिमोट से किया गया। उल्लेखनीय है कि बाजुर में पाकिस्तानी तालिबानी आतंकवादी समूह लंबे समय से सक्रिय है। इसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के नाम से जाना जाता है।
इस संगठन ने मई में हुए हमले के बाद से किसी विस्फोट या हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। काबुल में टीटीपी और पाकिस्तानी सरकार के अधिकारियों के बीच बातचीत शुरू होने के बाद से संघर्ष विराम लागू है। काबुल में वार्ता की मेजबानी अफगान तालिबान करता है। हालांकि ये एक अलग आतंकी समूह है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल