कर्नलगंज में सरिया व्यापारियों से 6.05 लाख की लूट करने वाले बदमाशों ने बाइक छोड़ने के लिए साथ ही कपड़े भी बदले थे। इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल में सामने आया है। उधर पुलिस ने इस मामले में एक हॉस्टलर को भी पकड़ा है। जिससे पूछताछ जारी है।
जांच पड़ताल के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई। पता चला कि बदमाशों ने राजापुर में बाइक छोड़ने के बाद अपने कपड़े भी बदले थे। जहां बाइक मिली, उस स्थान पर जाते वक्त उनके कपड़े वही थे जो उन्होंने घटनास्थल पर पहन रखे थे। हालांकि, बाइक छोड़कर लौटते वक्त उनके कपड़े बदले हुए थे।
वहां से बदमाश पैदल ही निकले और फिर स्टैैनली रोड पर पहुंचकर भीड़ में गुम हो गए। माना जा रहा है कि पुलिस को चकमा देने के लिए ही उन्होंने कपड़े बदले। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि लुटेरों की तलाश की जा रही है। टीमें लगाई गई हैं, जो खुलासे के प्रयास में लगी हैं।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में हॉस्टल के एक छात्र को भी उठाया है। दरअसल, इसके बारे में पुलिस को पता चला है कि उसके कुछ साथियों की गतिविधियां संदिग्ध है। घटना वाले दिन उसकी लोकेशन भी घटनास्थल के आसपास मिली है। पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी उससे पूछताछ में जुटी है।
पहले भी कर चुके हैं वारदात
सूत्रों का कहना है कि यह गिरोह पहले भी लूट की वारदात कर चुके हैं। इससे पहले भी वारदात में अपाचे बाइक का ही इस्तेमाल किया गया था। एक बदमाश को चिह्नित कर लिया गया है। जिसके बारे में पता चला है कि वह हर बार वारदात के बाद बाइक कुछ दिनों के लिए कहीं छोड़ देता है। उसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं।