लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुआ आज नौ दिन पूरे हो गए हैं। आमिर खान की फिल्म ने नौ दिनों में ये साबित कर दिया है कि वह भी इस साल की डिजास्टर ही है। लाल सिंह चड्ढा के लिए सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से बायकॉट ट्रेंड कर रहा है। पिछले आठ दिनों में इस फिल्म ने सिर्फ 50 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है। कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों ने पूरी तरीके से नकार दिया है।
मिले-जुले रिव्यू के बाद आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है। चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे आमिर खान को ये उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी कि लाल सिंह चड्ढा का ये हश्न होगा। मेकर्स ने भी बिल्कुल नहीं सोचा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ेगी। ये बात किसी ने भी नहीं सोची थी कि 11.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली फिल्म का आगे चलकर ये हश्न होने वाला है।
लाल सिंह चड्ढा जो हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। फिल्म के पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन महज 50 करोड़ रुपये रहा है। यह फिल्म आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के शुरुआती आंकड़ों को भी पार नहीं कर पाई है। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने साल 2018 में 50.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लाल सिंह चड्ढा इसके आसपास ही अटकी हुई है।
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन भी लगभग 50 करोड़ रुपये के आसपास है। इतने कम कलेक्शन के साथ लाल सिंह चड्ढा आमिर खान की अब तक सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म में शामिल हो गई है। ऐसे में अगर आमिर खान की फिल्म सिर्फ 60 करोड़ रुपये के आसपास पहुंचती है तो बॉलीवुड के लिए ये एक चिंता का विषय है।
आशा खबर/ शिखा यादव