Search
Close this search box.

टर्मिनल अप्रोच मार्ग के कार्य में लापरवाहीं बर्दास्त नहींः जिलाधिकारी

Share:

टर्मिनल अप्रोच मार्ग के कार्य में लापरवाहीं बर्दास्त नहींः जिलाधिकारी

प्रयागराज मार्ग से टर्मिनल को जाने वाले अप्रोच मार्ग का अर्थ फिलिंग का कार्य की धीमी गति होने की वजह से लोक निर्माण विभाग के उपस्थित अधिशासी अभियंता को शुक्रवार को कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। यदि कार्य में लापरवाही मिलेगी तो जिम्मेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी शुक्रवार दोपहर चकेरी एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन नवीन सिविल टर्मिनल की जमीनी हकीकत जानने के लिए पहुंचे। वहां मौजूद एयरपोर्ट निदेशक एवं राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एयरपोर्ट के लिए निर्माणाधीन समस्त कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। कार्य की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाए एवं साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि समस्त कार्यों की अलग-अलग टाइमलाइन बनाते हुए कार्यों को पूर्ण किया जाए। कार्यों की प्रगति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर उसे तत्काल सूचित किया जाए ताकि ससमय उसका निस्तारण हो सके।

जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थल को देखा, जो लगभग तैयार किया जा चुका है। सिटी साइड एवं एयर साइड में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को भी परखा। जहां मौजूद नगर निगम के मुख्य अभियंता का स्टोर्म वाटर ड्रेन एवं क्रैश गेट के समीप प्रस्तावित रैम्प का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अपर जिलाधिकारी (भू.अध्या.) सत्तेन्द्र कुमार को निर्देर्शित किया कि अर्थ फिलिंग में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर करते हुए कार्य सुनिश्चित कराया जाए ताकि समय रहते टर्मिनल को जाने वाले मार्ग पूर्ण हो सके। इस दौरान वहां सिविल एयरपोर्ट के अपर महाप्रबंधक राजेश, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news