Search
Close this search box.

ग्रीन विस्ता का नाम बदलकर अटल के नाम पर रखने की मांग

Share:

पौधारोपण करते हुए

भाजपा नेता व मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा सहित कई प्रमुख लोगों ने अलकनंदा घाट स्थित ग्रीन विस्ता का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर अटल उद्यान करने की मांग की है।

शुक्रवार को चोपड़ा के संयोजन में ग्रीन विस्ता स्थान पर नीम, आम, अमरूद, पीपल, आवला वटवृक्ष इत्यादि पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मांग पत्र भेजकर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा के किनारे अलकनंदा घाट के समीप बने ग्रीन विस्ता का नाम बदलकर अटल उद्यान करने व सार्वजनिक व्यामशाला बनाए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में विकसित किये गए ग्रीन विस्ता स्थान पर असामाजिक तत्व जबरन कब्जे किए हुए हैं। ऐसे में सही रखरखाव ना होने के कारण ग्रीन विस्ता के उपयोग से आम जनता दूर है। उन्होंने कहा कि यहां अटलजी की मूर्ति स्थापित कर अटल उद्यान बनाया जाना चाहिये। केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य, भाजपा नेता आलोक मिश्रा ने भी अटल उद्यान बनाए जाने का समर्थन किया। इस अवसर पर राजेंद्र पाल, मोहनलाल, सनी वर्मा, गौरव चौहान, जय सिंह बिष्ट, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, रूपकिशोर, संदीप कुमार, धर्मेंद्र, श्याम कुमार, राजकुमार कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news