आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आप सरकार की बढ़ती साख से परेशान है। सिंह ने शुक्रवार को यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की रेड दिल्ली सरकार को बदनाम करने और राज्य के विकास को बाधित करने के लिए है ।
सिंह ने कहा कि देश में केजरीवाल विकास मॉडल को लोग पसंद कर रहे हैं लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार को यह बात बर्दाश्त नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब ने इस मॉडल पर भरोसा जताया है। गुजरात के लोग भी आप के विकास नीति से जुड़ रहे हैं। सिंह ने कहा कि एक ओर दिल्ली के शिक्षा मंत्री के कार्यों की सराहना दि न्यू यॉर्क टाइम्स में हो रही है दूसरी ओर मोदी सरकार सिसोदिया के घर सीबीआई रेड करवा रही है।
सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति ने मोहल्ला क्लीनिक दिया उस व्यक्ति को मोदी सरकार ने जेल में डाल दिया। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि इस समय देश में सिर्फ विपक्षी नेताओं के विरुद्ध ही केन्द्र सरकार कार्रवाई करवा रही है। सत्ता पक्ष के नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आज सीबीआई ने छापेमारी की है। इसको लेकर आप नेताओं ने आपत्ति जताई है।
आशा खबर / शिखा यादव