दिवंगत इतिहासकार प्रो. केएस गुप्ता की स्मृति में ग्रंथ का प्रकाशन होगा। यह निर्णय भारतीय इतिहास संकलन समिति, चित्तौड़ प्रांत और प्रताप गौरव केन्द्र को संचालित करने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के तत्वावधान में प्रो. के.एस. गुप्ता की श्रद्धांजलि सभा में किया गया। इस सभा में उदयपुर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रो. गुप्ता को श्रद्धांजलि दी।
भारतीय इतिहास संकलन समिति उदयपुर इकाई के अध्यक्ष तथा राजस्थान विद्यापीठ साहित्य संस्थान के निदेशक प्रो. जीवन सिंह खरकवाल ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में प्रो. गुप्ता के इतिहास एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गए अवदान को स्थायी स्मृतियों में संजोने के लिए एक स्मृति ग्रंथ प्रकाशित करने पर सहमति जताई गई। सभा में निर्णय किया गया कि साहित्य संस्थान, जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप समिति उदयपुर और भारतीय इतिहास संकलन समिति चित्तौड़ प्रांत की ओर से प्रो. गुप्ता का एक स्मृति ग्रंथ तैयार कर उसका प्रकाशन करवाया जाएगा। इस ग्रंथ को उनकी जयंती 27 अप्रैल 2023 को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर लोकार्पण किया जाएगा।
खरकवाल ने बताया कि प्रो. गुप्ता ने जिन सामाजिक संगठनों और संस्थाओं में सक्रियता से काम किया, उनके सदस्यों, प्रो. गुप्ता के विद्यार्थियों और देश भर के इतिहासविदों का आग्रह था कि प्रो. गुप्ता से सम्बंधित संस्मरण, इतिहास को व्यापक एवं शोध परक बनाने में उनके योगदान के साथ उनके व्यक्तित्व के अनछुए पहलुओं पर शोधपत्र आमंत्रित किए जाएं। साथ ही प्रो. गुप्ता के कुछ विशेष अवसरों पर लिए गए चित्रों का भी संकलन इसमें समावेशित किया जाएं। बैठक में इसके लिए एक समिति का गठन किया गया। जो स्मृति ग्रंथ प्रकाशन को समय सीमा में पूरा करने का प्रयत्न करेगी। बैठक की अध्यक्षता कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. परमेन्द्र दशोरा ने की। उन्होंने बताया कि इस ग्रंथ के प्रकाशन के लिए प्रो. के.एस. गुप्ता के परिवार ने भी समिति को स्वीकृति दे दी है।
आशा खबर / शिखा यादव