Search
Close this search box.

वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन से हटीं सिमोना हालेप

Share:

Simona Halep-Cincinnati Masters

रोमानिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने दाहिनी जांघ की चोट के कारण वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसिनाटी मास्टर्स) से हटने का फैसला किया है। हालेप को दूसरे दौर में वेरोनिका कुदरमेतोवा से भिड़ना था।

कुदरमेतोवा को अंतिम 16 के राउंड में वॉकओवर मिला और उनका सामना पाउला बडोसा या अजला टोमलजानोविक से होगा।

विश्व के छठें नंबर की खिलाड़ी हालेप ने पिछले हफ्ते कनाडा के टोरंटो में नेशनल बैंक ओपन का खिताब जीता था। इस जीत के साथ ही हालेप की शीर्ष 10 में वापसी हुई। उन्होंने रोमांचक तीन सेटों के फाइनल में ब्राजील की बीट्रिज हदद मैया को 6-3, 2-6, 6-3 से हराकर नेशनल बैंक ओपन का खिताब जीता था।

यूएस ओपन में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है और हालेप की पैर की समस्या के कारण उनका सीजन के अंतिम ग्रैंड स्लैम में खेलना संदिग्ध है।

इससे पहले, कोको गॉफ और अमांडा अनिसिमोवा को भी टखने की चोट के कारण सिनसिनाटी मास्टर्स से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news