Search
Close this search box.

लखनऊ होकर चलने वाली दो ट्रेनों में एक सितम्बर से लगेंगे थर्ड एसी कोच

Share:

Lucknow Ac Special: लखनऊ एसी स्पेशल नए 3एसी इकनॉमी कोच के साथ चल रही है

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 01 सितम्बर से एक-एक स्लीपर कोच को हटाकर थर्ड एसी (एसी तृतीय) के एक-एक कोच लगाएगा। इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत मिलेगी और रेलवे की आय भी बढ़ेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 01 सितम्बर से एक-एक स्लीपर कोच को हटाकर उसकी जगह थर्ड एसी का एक-एक कोच लगाएगा। इससे 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या 05 और तृतीय एसी कोच की संख्या 10 हो जाएगी। इसी तरह से 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में भी स्लीपर कोच की संख्या 05 और तृतीय एसी कोच की संख्या भी 10 हो जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि समय-समय पर ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया पर स्लीपर क्लास के यात्री एसी तृतीय कोच लगाने की डिमांड करते हैं। उनको अपग्रेड करने के लिए ही स्लीपर को कम करके एसी तृतीय श्रेणी और एसी तृतीय इकोनाॅमी कोच की संख्या बढ़ाई जा रही हैं।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news