Search
Close this search box.

सेवानिवृत्त होने पर वर्तिका जोशी का हुआ ग्रैंड वेलकम

Share:

Vartika Joshi 39 s grand welcome on retirement in Rishikesh - रिटायरमेंट पर  ऋषिकेश में वर्तिका जोशी का हुआ ग्रैंड वैलकम

-ऋषिकेश की बेटी ने दुनियाभर में तीर्थ नगरी का बढ़ाया मान : डा. राजे नेगी

भारतीय नौसेना मेडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी का सेवानिवृत्त होने पर ऋषि एवेन्यू रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी, उग्रसेन नगर ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

गुरुवार को सोसायटी के अध्यक्ष पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डा. एनपी महेश्वरी और समाजसेवी डा.राजे नेगी ने सेवानिवृत्त होकर लौटी वर्तिका को पुष्पगुच्छ, शॉल ओढ़ाकर और भगवत गीता भेंटकर स्वागत किया। समाजसेवी डा. राजे नेगी ने बताया कि वर्ष 2010 में नौसेना अधिकारी बनी वर्तिका ने अपने एक दशक से अधिक के कार्यकाल में बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं।

नाविका सागर प्रक्रिमा अभियान के तहत दुनिया की सैर करने वाली नौसेना महिला अधिकारियों की टीम का नेतृत्व किया। इसके लिए उनको नौ सेना मेडल, साहसिक खेल पुरस्कार, नारी शक्ति पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

इस मौके पर वर्तिका के पिता सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रदीप जोशी, माता प्रोफेसर अल्पना जोशी, सोसायटी के निवासी दिलबर सिंह रावत, डा. गौरव भल्ला, वीपी सिंह, संदीप सक्सेना, एससी गुप्ता, नेहा भल्ला, एके सिंह, जेपी बहुखंडी, हरि प्रसाद काप्टियाल, बीआर गुलियानी, अंकुर टिबरवाल सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news