-185 को मिली अस्पताल से छुट्टी
असम में लगातार नए कोरोना मरीज की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। हाल के दिनों में जांच की संख्या में आई कमी के चलते भी नये मरीजों की संख्या में कमी हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 174 नए मामले मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुधवार की रात तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में असम में कुल 174 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में पॉजिटिव दर 3.62 प्रतिशत है। वहीं 24 घंटों के दौरान 185 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2976 है। 24 घंटों के दौरान 4808 लोगों की कोरोना जांच की गयी। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 26, डिब्रूगढ़ जिला में 16, लखीमपुर जिला में 15, धेमाजी जिला में 14 और कार्बी आंगलोंग जिला में 13 नये मरीज सामने आए हैं।
राज्य में अब तक कुल 2,86,28,944 लोगों की कोरोना जांच की गयी है। जिसमें 7,43, 222 कोरोना संक्रमित पाये गये। अस्पताल से 7,32,218 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में रिकवरी दर 98.5 प्रतिशत दर्ज की गयी है।
असम में अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 2,46,93,341, दूसरी डोज 2,18,94,902 तथा बूस्टर डोज 27,98,841 दी गयी है। राज्य में अब तक कुल 4,93,87,084 कोरोना की डोज लगायी गयी है।
आशा खबर/ रेशमा सिंह पटेल