Search
Close this search box.

गुजरात चुनाव : आप ने आठ और उम्मीदवारों की घोषणा की

Share:

Gujarat Assembly Elections 2022 AAP Candidates First List Release | Gujarat  Assembly Elections 2022: AAP ने घोषित की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें-  किसे कहां से मिला टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में सौराष्ट्र से चार, मध्य गुजरात से दो, उत्तरी गुजरात से तीन और दक्षिण गुजरात से एक उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इससे पहले आप 10 उम्मीदवाराें की घोषणा कर चुका है।

गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है। लोग अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा कर रहे हैं कि दिल्ली और पंजाब में कर दिखाया तो गुजरात में भी कर दिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने निमिशाबेन खूंट को गोंडल से, भरतभाई वाखला को देवगढ़ बारिया से, विपुलभाई सखिया को धोराजी से, विक्रमभाई सोरानी को वांकानेर से, प्रकाश कोण्ट्राकटर को सूरत-चोर्यासी से, करशनभाई करमूर को जामनगर नॉर्थ से, पीयूष परमार को मांगरोल से और राजूभाई करपड़ा को चोटिला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। इटालिया ने आगे कहा कि सभी को पर्याप्त समय मिले और कड़ी मेहनत करनी चाहिए। चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। हम तैयार हैं और कांग्रेस अभी भी सोच रही है। वह आखिरी दिन तक यही करेगी और फिर भाजपा के साथ बैठेगी।

आप ने बीटीपी से किया है गठबंधन

आम आदमी पार्टी विधानसभा की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आज आठ उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस राज्य में आप ने क्षेत्रीय पार्टी बीटीपी के बीच गठबंधन किया है। आने वाले दिनों में फैसला किया जाएगा कि आप किस सीट पर चुनाव लड़ेगी और बीटीपी किस सीट से चुनाव लड़ेगी। गोपाल इटालिया और इसुदान गढ़वी भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे का खुलासा होगा। आप अपनी पहली सूची में 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

आशा खबर/ रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news