Search
Close this search box.

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू

Share:

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर हुआ बंद, रामबन में धंसी सड़क - Jammu  Srinagar national highway blocked again after road caved in near Kelamorh  Ramban - AajTakजम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार को यातायात के खुल गया है। सुबह से हल्के वाहनों को राजमार्ग के दोनों तरफ से आवाजाही की अनुमति दी गई है।

दरअसल, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के चंद्रकोट और बनिहाल सेक्टर के बीच बुधवार दोपहर लगातार बारिश, भूस्खलन के कारण कई घंटों तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए राजमार्ग पर आवाजाही को निलंबित कर दिया गया था। इस दौरान करीब साढ़े आठ बजे राजमार्ग के मेहर, रामबन, सेरी, केलामोड़, रामसू और अन्य स्थानों पर सैकड़ों हल्के, मध्यम और भारी वाहन फंसे रहे।

गुरुवार सुबह 8 बजे से दोनों ओर से हल्के वाहनों को निकलना शुरू कर दिया। बताया गया कि अधिकारियों के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का जायजा लेने बाद भारी वाहनों को उधमपुर से श्रीनगर की तरफ रवाना किया जाएगा।

इससे पहले मौसम में सुधार के तुरंत बाद सड़क रखरखाव एजेंसी ने अपने कर्मियों और मशीनरी को राजमार्ग से पत्थरों, कीचड़ और भूस्खलन को हटाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया।

आशा खबर/ रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news