कहीं बादल तो कहीं खुला आसमान, लोग उमस से परेशान लेकिन बारिश की बूंदें नहीं टपकी। यह स्थिति गुरुवार सुबह से पिछले 24 घंटे से पूरे प्रदेश की रही, इससे लोग तिलमिला उठे। पंखे की हवा भी शरीर पर काम नहीं कर रही थी। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी दिनभर ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है, हालांकि शुक्रवार को पूर्वी उप्र में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूरे प्रदेश की आयी रिपोर्ट के अनुसार कहीं भी बारिश नहीं हुई, जबकि इस दिन औसत सामान्य बारिश 8.2 मिमी होनी चाहिए। वहीं जून से अब तक की रिपोर्ट देखें तो 271.6 मिली मीटर पूरे प्रदेश में बारिश हुई है। वहीं, सामान्य ढंग से 504.5 मिमी बारिश होनी चाहिए अर्थात जून से अब तक 232.9 मिमी बारिश कम हुई है। दूसरे शब्दों में कहें तो 46 प्रतिशत वर्षा कम हुई है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी एक-दो स्थानों को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश न होने की संभावना बन रही है, जबकि 19 अगस्त को प्रयागराज, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, अलीगढ़, एटा, बंदायू, शाहजहांपुर, बरेली सहित पश्चिम जिलों में बारिश की संभावना नहीं बन रही है।
आशा खबर/ रेशमा सिंह पटेल