Search
Close this search box.

लखनऊ तिरंगा यात्रा में हुए पथराव के मामले में दो चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

Share:

तिरंगा यात्रा उपद्रव मामले में दो चौकी प्रभारी लाइन हाजिर : जेल में बंद  हिस्ट्रीशीटर के साथियों ने पथराव किया, 11 की तलाशी - आप की बात

स्वतंत्रता दिवस के दिन निकली यात्रा में भिड़े थे दो गुट

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आशियाना थाना क्षेत्र में निकली तिरंगा यात्रा में दो गुट भिड़ गए थे। दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में कई लोग चोटिल हुए और एक युवक गम्भीर रुप से घायल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इसी प्रकरण में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने दो चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरते जाने पर पुलिस कमिश्नर ने किला चौकी इंचार्ज रंजीत पाठक और बंगला बाजार चौकी इंचार्ज ऋषिकेश राय को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायद दी है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान हुए पथराव में पुलिस ने मुख्य आरोपित दिलीप पाठक, रोहित सिंह उर्फ बच्चा, अंचल सोनकर और बाबादीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जांच में यह पता चला है कि गिरफ्तार आरोपितों ने साजिश के तहत हमला किया था अभी और कई लोगों को गिरफ्तारी होना बांकी है।

आशा खबर/ रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news