Search
Close this search box.

बंगाल की खाड़ी में बना निम्म दबाव, भारी बारिश के आसार

Share:

West Bengal: उत्तर बंगाल की खाड़ी में बन रहा है निम्न दबाव, 28-29 जुलाई को भारी  बारिश के आसार | TV9 Bharatvarsh

पश्चिम बंगाल से सटी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब की वजह से गंगा से सटे तटीय जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि राज्य के दस जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, झाड़ग्राम तथा पूर्व और पश्चिम बर्दवान में भारी बारिश के आसार हैं। कोलकाता में भी बारिश होगी लेकिन बहुत अधिक नहीं। मौसम के रुख को देखते हुए मछुआरों को अगले 24 घंटे तक समुद्र में जाने की मनाही है और जो भी मछुआरे समुद्र में हैं उन्हें वापस लौटने को कहा गया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में बारिश नहीं हुई है। इसकी वजह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है और लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास भी हो रहा है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है।

आशा खबर/ रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news