एचबीओ की सीरीज ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ (House of the Dragon) जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब ‘फायर एंड ब्लड’ पर आधारित है जिसमें हाउस ऑफ टार्गेरियन के इतिहास को दर्शाया गया है। यह कहानी ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित करने वाली घटनाओं से 200 साल पहले की हैं। ये 10 एपिसोड की सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 22 अगस्त से हर सोमवार प्रसारित होनी शुरू हो रही है। मुंबई में आयोजित इस सीरीज के प्रीमियर पर हिंदी मनोरंजन जगत के सितारों ने खुलकर सीरीज के किरदारों का परदे पर स्वागत किया। प्रीमियर के दौरान दिखाए गए एपिसोड से हर कोई अचंभित नजर आया।
सीरीज ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ (House of the Dragon) में विसरीज के भाई डेमन टार्गेरियन का किरदार निभाने वाले अभिनेता मैट स्मिथ का काम अभिनेता जिम सर्भ को बहुत ही प्रभावशाली और दिलचस्प लगा। इस सीरीज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो डेनम को उत्तराधिकारी के रूप में देखना चाहते है। जिम सर्भ कहते हैं , ‘डेमन की यात्रा देखना काफी रोमांचक होगा। अंततः सिंहासन की लड़ाई के लिए निर्णय लेने वाला हाशिये पर पहुंचा भाई मुझे तो रोमांचक लगता है।’
वहीं एम्मा डी आर्सी द्वारा निभाया गया राजकुमारी रेनेरा टार्गेरियन का किरदार भी कई लोगों को बहुत पसंद आया। कई लोग उस तरह की भूमिका निभाना चाहते थे। कास्टिंग डायरेक्टर और अभिनेता अभिषेक बनर्जी कहते हैं, ‘राजकुमारी रेनेरा टार्गेरियन का किरदार मुझे बहुत पसंद आया। मैं अनुमान लगा सकता हूं कि वह श्रृंखला में बहुत कुछ करेगी और जब एक महिला शक्तिशाली पुरुषों के बीच एक नेता बन जाती है, तो बहुत सारी चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन पर सहसा यकीन नहीं होता।’
वैसे देखा जाए तो ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ (House of the Dragon) के सभी किरदार एक से बढ़कर एक है। लेकिन ज्यादातर लोगों को राजकुमारी रेनेरा का ही किरदार पसंद आया। प्राजक्ता कोली के मुताबिक, ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ के शक्तिशाली ड्रैगन की वह दीवानी रही हैं। वह राजकुमारी रैनेरा टार्गेरियन के किरदार को लेकर भी काफी प्रभावित दिखीं।
यही नहीं, अभिनेत्री प्लाबिता बोरठाकुर को भी सीरीज ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ (House of the Dragon) में राजकुमारी रेनेरा टार्गेरियन की भूमिका बहुत प्रभावशाली लगी। वह कहती हैं, ‘उसके अंदर बहुत ही निश्चितता और आत्मविश्वास दिखता है। कभी कभी वह वह बहुत स्पष्ट और कभी कभी बहुत भ्रमित करने वाली लगती है। इस तरह के किरदार को निभाने का अगर मौका मिले तो मैं जरूर करना चाहूंगी।’
सीरीज ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ (House of the Dragon) के प्रीमियर पर पहुंचे सितारों में जिम सर्भ, रोहित सराफ, प्राजक्ता कोली, प्लाबिता बोरठाकुर, अहाना कुमरा, रोहन जोशी, अभिषेक बनर्जी, वरुण ठाकुर, रोहन जोशी, यशस्विनी दायमा, समारा तिजोरी, अतुल कुलकर्णी और अमित टंडन जैसे सितारे सीरीज के किरदारों से काफी प्रभावित दिखे।
आशा खबर / शिखा यादव