कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश को चीन से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चीन ने हाल ही में पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील पर एक और पुल बना लिया है। इससे पहले भी वहां चीन पुल बना चुका है। इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गंभीरता से लेनी चाहिए।
राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि चीन इससे पहले भी पैंगोंग पर एक पुल बना चुका है। यह गंभीर मुद्दा है लेकिन केन्द्र सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ यह कह देना पर्याप्त नहीं है कि भारत सरकार स्थिति की निगरानी कर रहा है। राहुल ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे में पीएम मोदी को राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए जरूरी कदम उठाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास चीन के दूसरा पुल बनाने की घटना को लेकर विदेश मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा है कि भारत ऐसे घटनाक्रम पर नजर रखता है। खबरों के अनुसार जिस स्थान पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, वह क्षेत्र दशकों से उस देश के कब्जे में है।