पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज (मंगलवार को) चौथी पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है और भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा ‘भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, ओजस्वी और प्रखर वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिश: नमन् करता हूं। भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने वाले भविष्यद्रष्टा के विचार राष्ट्र उत्थान के लिए हम सबको सतत प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की नदियों को परस्पर जोडक़र नव भारत के निर्माण का सपना देखने वाले युगद्रष्टा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की दिखाई राह पर चलकर मध्यप्रदेश ने अपनी जीवनदायिनी मां नर्मदा और क्षिप्रा नदी को जोडक़र विकास की नई गाथा लिखने का अप्रतिम कार्य किया।
एक अन्य ट्वीट कर सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अपने गांव जैत से भोपाल पढऩे आया था और छात्र रहते पहली बार चारबत्ती चौराहे पर स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को सुना। वो दिन था और आज का दिन है, वह अपनी वाणी, विचार, ज्ञान और कविताओं के माध्यम से मुझमें जीवित हैं। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं।
गौरतलब है कि लंबे समय तक बीमार रहने के बाद 16 अगस्त 2018 को पूर्व पीएम वाजपेयी ने दिल्ली में आखिरी सांस ली थी। वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे । 1996 में उनका पहला कार्यकाल 13 दिन का रहा, इसके बाद वो 1998 से 1999 तक 13 महीने तक देश के प्रधानमंत्री रहे। बाद में वे 1999 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। वाजपेयी भाजपा के सह-संस्थापक और वरिष्ठ नेता थे। साथ ही वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य थे।
आशा खबर/ रेशमा सिंह पटेल