Search
Close this search box.

तेज हवा के साथ बारिश में गिरा भूल भुलैया के ऊपर का गुम्बद, इमामबाड़े का एक गाइड हुआ घायल

Share:

इमामबाड़े में भूल भुलैया के ऊपर का गुम्बद गिरा

स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश होने की वजह से सोमवार को आसिफी इमामबाड़े में सुबह से ही बड़ी तादाद में पर्यटकों भीड़ जुटी हुई थी। शाम को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश की वजह से भूल भुलैया के ऊपर बुर्ज के गुम्बद का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। वहां पर मौजूद हुसैनाबाद ट्रस्ट का कर्मचारी गाइड मुशीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया। बारिश के चलते वहां पर पर्यटक के मौजूद न होने से बड़ा हादसा होते होते बच गया।

इमामबाड़ा घूमने आए पर्यटको को ट्रस्ट के कर्मचारियों ने माइक के जरिये वहां से हटाने का काम किया। आसिफी इमामबाड़े के प्रभारी हबीबुल हसन ने बताया कि मंगलवार सुबह मलबा हटाने का काम शुरू किया जाएगा। एएसआई के अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मलबा हटाने के बाद गुम्बद की मरम्मत का काम भी शुरू हो जाएगा।

बेगमात रॉयल फैमिली ने जताई नाराजगी
बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ अवध की अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मालिकी ने इमामबाड़े की बुर्जी गिरने पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने हुसैनाबाद ट्रस्ट और एएसआई पर ऐतिहासिक इमामबाड़े की देखरेख न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ऐतिहासिक धरोहरो की देख भाल नहीं करेगी तो आने वाली नस्लें ऐतिहासिक इमारतों को सिर्फ इतिहास के पन्नों में ही देखने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बुर्जी की मरम्मत जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news