Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री शहबाज के संबोधन को प्रमुखता

Share:

 

शहबाज बोले, परमाणु संपन्न देश आर्थिक रूप से मजबूत ताकत क्यों नहीं बन सकता?

– रोजनामा दुनिया ने अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के फिर से खुलने की खबर छापी

। पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के जरिए जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में ध्वजारोहण किए जाने की खबरें दी हैं। इसके बाद शहबाज शरीफ वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपना आत्ममंथन करना जरूरी होगा और साथ ही नेशनल डायलॉग भी जरूरी है। उनका कहना है कि परमाणु संपन्न देश आर्थिक रूप से मजबूत ताकत क्यों नहीं बन सकता?

अखबारों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर बलूचिस्तान में हरनाई के खोस्त चेक पोस्ट पर आतंकवादियों का हमला होने की खबर देते हुए बताया है कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमला नाकाम बना दिया है। आतंकवादियों की फायरिंग में 2 जवान मारे गए और एक मेजर जनरल जख्मी हुआ है। अखबारों ने बताया है कि सेना की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादियों ने भागकर पहाड़ों में शरण ली है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अखबारों ने वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि 48 अरब का नुकसान उठाना पड़ा है। पेट्रोल पर किसी भी हालत में सब्सिडी नहीं दे सकते हैं। अखबारों ने पेट्रोल 15 रुपये और डीजल 7 रुपये लीटर सस्ता होने की पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से सिफारिश करने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया कि आज प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस पर फैसला लेंगे।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा कि आजाद मीडिया और अभिव्यक्ति की आजादी को आम जनता से संपर्क की मुहिम का हिस्सा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को धमकियों, हिंसा और गिरफ्तारियों का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि संविधान के अनुसार एक स्वतंत्र मीडिया और अभिव्यक्ति की आजादी के बगैर सच्ची आजादी मुमकिन नहीं है। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जरिए चुनाव आयोग पर लगाए गए सभी आरोपों को आयोग के जरिए खारिज किए जाने की खबरें भी दी हैं। इमरान खान ने अपनी एक रैली में चुनाव आयोग को जमकर निशाना बनाया था।

अखबारों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ सम्बंधों को और अधिक सुदृढ़ करना चाहते हैं। दोनों देशों के बीच करीबी संबंध हैं। लाखों पाकिस्तानी ब्रिटेन को अपना घर समझते हैं। अखबारों ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का भी बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि कोई भी समाज महिलाओं की हिस्सेदारी के बगैर तरक्की नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि कायदे आजम ने महिलाओं की बराबरी की हमेशा वकालत की।

अखबारों ने बताया है कि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर स्टेट बैंक पाकिस्तान की तरफ से 75 रुपये का विशेष नोट का डिजाइन जारी किया गया है। नोट पर स्वतंत्रता आंदोलन के सैनानियों की चित्र छापे गए हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग के पहले पन्ने पर प्रकाशित की गई हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे वादी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अखबार ने बताया है कि कश्मीरियों ने आज 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस को ब्लैक डे के तौर पर मनाने का ऐलान किया है। हुर्रियत नेताओं ने पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस पर मुबारकबाद का पैगाम भी भेजा है।

रोजनामा दुनिया ने खबर दी है जिसमें बताया गया है कि भारत ने अफगानिस्तान में अपना दूतावास खोलने का फैसला लिया है और इसके लिए दूतावास के राजनयिक अमले को वहां भेज दिया है। अखबार का कहना है कि हालांकि अभी अफगानिस्तान में भारत के राजदूत का ऐलान नहीं किया गया है। तालिबान ने भारत के इस प्रयास की प्रशंसा की और अमले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे। तालिबान ने विश्वास दिलाया है कि वह काबुल में तैनात भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे। रोजनामा एक्सप्रेस ने एक खबर दी है जैसे बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाघा बॉर्डर पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ ने एक-दूसरे को मिठाई का आदान प्रदान किया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news