सेक्टर 8 डॉ भीमराव अंबेडकर भवन कमेटी के प्रधान सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. रामभगत लांगयान ने कहा है कि आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर 15 अगस्त को कमेटी गांव उमरी में निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलेगी। कोचिंग सेंटर में पांचवी क्लास तक के बच्चों को निशुल्क कोचिंग के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में किताबें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कमेटी की ओर से 15 अगस्त से शुरू किए गए इस अभियान के तहत पूरे साल में 12 कोचिंग सेंटर खोलने की योजना है। योजना की शुरुआत 15 अगस्त को उमरी में कोचिंग सेंटर खोलने के साथ शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कमेटी की ओर से तीन को कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। और अब कमेटी ने फैसला लिया है की गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोचिंग सेंटर खोले जाएं। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर खोलने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य पांचवी के बच्चों के अंदर शिक्षा की लौ को जगाना है ताकि बच्चे कोचिंग सेंटर में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़े हैं। और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश का भविष्य बने। इन्हीं उद्देश्यों को सामने रखते हुए अंबेडकर भवन कमेटी ने यह फैसला लिया है। इस फैसले पर अमलीजामा पहनाते हुए 15 अगस्त को कोचिंग सेंटर खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि अंबेडकर भवन में पहले से ही कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी चल रही है। जिसमें भवन के छात्रावास में रहने वाले छात्र और बाहरी छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। ऐसे में समाज को ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए भी आगे आना होगा जो बच्चे आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते। होनहार बच्चे शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने इस मुहिम को चुना है।
आशा खबर / शिखा यादव