चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकली गई। इस अवसर पर कर्मचारियों को बेच व तिरंगे वितरित किए गए।
यह यात्रा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से होते हुए देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल जी की आदमकद प्रतिमा से शुरू हुई और पूरे विश्वविद्यालय परिसर का दौरा करते हुए फैकल्टी हाउस पर समाप्त हुई। कुलपति ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है और यह हमे राष्ट्र के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है । देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और हर घर तिरंगा अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर के सभी भवनों को तिरंगे से सुसज्जित किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के बाद इन तिरंगो के सम्मान को यूं ही बरकरार रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के इस वर्ष में, जब देश ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए हैं, पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस भी मनाया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि 14 अगस्त को युवा कल्याण निदेशालय द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा जिसके माध्यम से युवा कलाकारों द्वारा विश्वविद्यालय के सभागार में विभाजन के दौरान उन लाखों लोगों की पीड़ा, कष्ट और दर्द को दर्शाया जाएगा। 15 अगस्त को तिरंगा फहराने के उपरांत देश भक्ति के उपरोक्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इस अवसर पर फैकल्टी हाउस में यूनिवर्सिटी कॉलेज की प्राध्यापिका डा. चरणप्रीत कौर ने ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम गीत के माध्यम से सभी में देश भक्ति का जज्बा उत्पन्न किया और इसके उपरांत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. रविंदर ने ए मेरे प्यारे वतन गीत के माध्यम से सभी को भावविभोर कर दिया। इसके उपरांत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन पर महिला प्राध्यापकों एवं छोटे बच्चो द्वारा पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर और कुलसचिव डा. राजेश बांसल, प्रोफेसर सुरेश गहलावत, प्रोफेसर राजकुमार, प्रोफेसर जगबीर जाखड़, प्रोफेसर उमेद सिंह,प्रोफेसर विष्णु भगवान , प्रोफेसर सेवा सिंह, डा. ईश्वर मलिक, डा. अशोक मलिक, धर्मवीर, डा. नियति चौधरी, डा. टिम्सी मेहता, डा. गुरप्रीत, हिम्मत सिंह आदि उपस्तिथ थे।
आशा खबर / शिखा यादव