एडीसी ने किया ध्वजारोहण, भव्य परेड़ की ली सलामी
यहां के महाबीर स्टेडियम में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल शनिवार को हुई। अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा भव्य परेड़ की सलामी ली। उन्होंने मार्च पास्ट करने वाली टुकडिय़ों का निरीक्षण भी किया। इससे पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त ने लघु सचिवालय परिसर के नजदीक स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्घासुमन अर्पित किए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राष्ट्र की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर महाबीर स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में हिसार लोकसभा के सांसद बृजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस वर्ष मनाए जाने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह हर घर तिरंगा अभियान के कारण ऐतिहासिक होगा। फाइनल रिहर्सल के दौरान हरियाणा पुलिस (पुरूष व महिला), होम गार्ड, एनसीसी सीनियर-जूनियर तथा स्काउट्स गाइड की टुकडिय़ों द्वारा शानदार मार्च पास्ट निकाला गया। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने पीटी-शो, डंबल, लेजियम तथा सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मंच संचालन प्राध्यापिका रूपम अहलावत ने किया।
इस अवसर पर एएसपी पूजा वशिष्ठ, एसडीएम अश्वीर नैन, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत राम, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जगबीर सिंह, डीएसपी कप्तान सिंह, अभिमन्यु, एईओ कुलदीप नैन सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थी उपस्थित थे।
आशा खबर / शिखा यादव