“भारत माता की जय”, “देश की शान है तिरंगा”, आदि नारों के साथ शनिवार सुबह का वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। हजारों की संख्या में युवा, बुजुर्ग दो किलोमीटर लंबे झंडे को लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री एके शर्मा अतिथि के रूप में लोगों का उत्साहवर्धन करते रहे।
इस अवसर पर ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद “हर घर तिरंगा” हर व्यक्ति का अभियान बन गया है। इतना जोश आजादी के बाद शायद ही कभी रहा हो। इसमें जो लोग भी योगदान दे रहे हैं उन सबका धन्यवाद है। इस बार “हर घर में तिरंगा” लहराना हम सबका कर्तव्य है।
यह आयोजन दो संस्थाओं ने मिलकर किया था। यह यात्रा एल्डिको चौराहे से लेकर बंगला बाजार तक चली। इस दौरान देशभक्ति की धुन बजती रही और उस पर भारत माता की जय के नारे लगते रहे। दो किमी लंबे तिरंगे के अलावा हर हाथ में भी तिरंगा लहरा रहा था और पूरा माहौल देशभक्ति में ओत-प्रोत हो गया था।
आशा खबर / शिखा यादव